PSEB क्लास 8th के रिजल्ट निकल चूका है, इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखिये आपके मार्क्स

PSEB Punjab Board Class 8th Result Declared: आज ही निकल गया है PSEB बोर्ड के क्लास 8th के रिजल्ट। pseb.ac.in वेबसाइट पर जाके बच्चे देख सकते है अपने मार्क्स को। हालांकि पंजाब बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन ने २८ अप्रैल को डिक्लेअर कर दिया था इस रिजल्ट को। पर कई बच्चो और पेरेंट्स को भी इसके बारे में पाता नहीं था। और इसीलिए बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर इस रिजल्ट को डिक्लेअर किया है।

इस साल करीब पंजाब के ३ लाख से भी ज़्यादा बच्चो ने कक्षा ८वी के परीक्षा में वाग लिया था। इस परीक्षा में कुल कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए है, उसमे लड़कियों और लड़को के परसेंटेज को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। पर तुरंत ही बोर्ड के ऑफिसियल नोटिस में ये सब जारी किया जायेगा। बच्चे pseb.ac.in साइट में लॉगिन होकर चेक कर सकते है अपना रिजल्ट।

कैसे चेक करे अपना PSEB रिजल्ट

  • PSEB के ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन कीजिये।
  • होमपेज पर ही रिजल्ट चेक करने का लिंक रहेगा, उस लिंक के ऊपर क्लिक कीजिये।
  • अगले ही पेज पर Class 8th के रिजल्ट टैब दिखाई देगी, उसपर क्लिक कीजिये।
  • रोल नंबर, नाम और जितने भी डिटेल्स वहां पे जरुरत है वो सब फिल आप करिये।
  • फिर आपके रिजल्ट अगले स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अपने रिजल्ट के वेबपेज को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करके मोबाइल में सेव करिये।
  • आप प्रिंट आउट करके हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते है।
See also  MP Board 10th और 12th के रिजल्ट निकलने वाला है, ऐसे चेक करिये आपके

ये परीक्षा फेब्रुअरी के २५ तारीख से लेकर मार्च महीने के २२ तारीख तक हुयी थी। इस परीक्षा को बोर्ड ने बिभिन्न सेण्टर में ओर्गनइजे किया था। लाखो बच्चे इस रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे। उन सभी के लिए ये एक बड़ी खुश खबरि हो सकती है।

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment