20+ Desh Bhakti Poems in Hindi

Desh Bhakti Poems in Hindi are a powerful expression of love and devotion toward the country. These poems, which are written in Hindi, the national language of India, celebrate the country’s history, culture, and values, and inspire a sense of patriotism and national pride in the hearts of the people.

Throughout history, many famous poets, writers, and freedom fighters have written Desh Bhakti Poems in Hindi to inspire and motivate people to fight for the freedom and independence of their country. These poems have been passed down from generation to generation and continue to inspire people to this day.

In this article, we will explore some of the most famous and inspiring Desh Bhakti Poems in Hindi, and discuss their significance and impact on Indian society. We will also examine the themes and symbols used in these poems, and how they reflect the cultural, social, and political context of the time in which they were written.

Poem NameDesh bhakti Hindi poems
ForChildren of all age
LanguageHindi
CreditMr. Shekhar

Desh Bhakti Poems in Hindi (With Images)

Poem 1

Desh Bhakti Poem 1 in Hindi

“वतन के लिए जीएंगे

हम शान से जीएंगे

देश के लिए जीएंगे

हम जान भी देंगे वतन के लिए जीएंगे।”

Poem 2

Desh Bhakti Poem 2 in Hindi

“देश के सम्मान में जान देंगे

कुछ लोगों के लिए हम शहीद हो जाएंगे

लेकिन देश के सम्मान में जान देंगे

हम वतन पर कुछ भी खतरे के लिए नहीं सोचेंगे।”

Poem 3

“वतन के लिए लड़ेंगे

बिना किसी भय के लड़ेंगे

हम अपने देश के लिए जीवन कुर्बान करेंगे

इस देश के लिए हम सबकुछ कुर्बान करेंगे।”

Poem 4

Desh Bhakti Poem 4 in Hindi

“देश के लिए हम चले

सभी जोश जगा देंगे

देश की रक्षा के लिए हम चले

दुश्मन को पछाड़ देंगे।”

Poem 5

Desh Bhakti Poem 5 in Hindi

“हम देशभक्त हैं

इसका हमें गर्व हैं

हम देश के लिए हर पल हैं तैयार

दुश्मनों की हर कोशिश नाकाम हैं।”


Poem 6

Desh Bhakti Poem 6 in Hindi

“देश की धरती पर हम जन्मे हैं

देश की मिट्टी में हमें शान मिलती है

जब तक हमारी जान है तब तक हम वतन पर निस्तार हैं

हम देश के लिए हमेशा तैयार हैं।”

Poem 7

Desh Bhakti Poem 7 in Hindi

“वतन के लिए आगे बढ़ें

दुश्मन को हम सबकुछ सिखाएंगे

हम वतन के लिए अपनी जान भी दे देंगे

देश को सम्मान दिलाएंगे।”

Poem 8

Desh Bhakti Poem 8 in Hindi

“वतन के लिए जान भी दे देंगे

देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देंगे

See also  Karva Chauth Ki Kahani | करवा चौथ व्रत कथा

हम देश के लिए चलेंगे

दुश्मन को हम पीछे नहीं छोड़ेंगे।”

Poem 9

Desh Bhakti Poem 9 in Hindi

“देश हमारी जान है

हम उसके लिए हर जख्म सहेंगे

जो भी देश के लिए हमारे विरुद्ध होगा

हम उसके सामने अपने सर न झुकाएंगे।”

Poem 10

Desh Bhakti Poem 10 in Hindi

“वतन के लिए जीवन की बाजी लगाएं

देश की सेवा में दिल लगाएं

वतन के लिए हम सबकुछ कुर्बान करेंगे

इस देश के लिए हम सदा तैयार रहेंगे।”


Best Desh Bhakti Poems in Hindi

वतन के लिए तैयार हम हैं हम देश के लिए हर बलिदान दे सकते हैं वतन की सेवा हमारा कर्तव्य है हम देश के लिए जान भी दे सकते हैं।

वतन की मिट्टी हमें जन्मा है देश की रक्षा हमें करनी है हम देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं दुश्मन को हम अपने आगे हार माना है।

देश के लिए हम जीवन की खुशियों से भी बढ़कर हैं हम देश के लिए अपने सपनों को संवारेंगे देश के लिए हम जो भी करेंगे उसमें हमारा सर गर्व से ऊँचा होगा।

देश की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है हम वतन के लिए तैयार होकर खड़े होते हैं देश के लिए हम जान भी दे सकते हैं इस देश को हम अपने दम पर ऊँचा कर सकते हैं।

वतन पर तिरंगा फहराएंगे देश के लिए जीवन की आँधी उठाएंगे हम वतन के लिए हर बलिदान देने को तैयार हैं इस देश को हम लगातार समृद्ध बनाने के लिए तैयार हैं।


So, this was from the article of Desh Bhakti’s Poem in Hindi. These poems can be recited on the auspicious occasion of 15th August Independence Day, 26th January – Republic Day, and 23rd January – Netaji’s birthday.

See also  A Visit To a Zoo Essay in Hindi and English for Class 1, 2, 3, 4

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment