Combiflam Tablet Uses In Hindi : दोस्तों कोम्बिफ्लैम दो दवा को मिलाकर बनाया गया है। इसमें आइबूप्रोफेन 400 mg और पेरासिटामोल 325 mg एक साथ है। इन दोनों दवा को दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला दवा माना जाता है।
Contents
Combiflam Tablet क्या है?
जैसा की हमने बताया Combiflam गोलियां 2 दवाओं – ibuprofen (400 mg) और Paracetamol (325 mg) का एक सेट डोज़ कॉम्बिनेशन है, जो दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एनाल्जेसिक में से दो हैं।
Combiflam टैबलेट में इन सभी दवाओं की एक इष्टतम और सुरक्षित खुराक की मिश्रण है। यह देश के सबसे भरोसेमंद दवा ब्रांडों में से एक है और भारत में पैंतीस वर्षों से अधिक समय से विपणन कर रहा है।
कब कोम्बिफ्लैम टेबलेट लेनी चाहिए?
कोम्बिफ्लैम दवा डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लिए बिना नहीं मिलेगा। कोई भी दवा खुद से नहीं लेनी चाहिए। पहले डॉक्टर से परामर्श करें । इस टेबलेट को चिकित्सीय बिशेसज्ञ द्वारा दिया जाता है जब निचे दिए गए लक्षणों में से कोई एक है :
- सरदर्द
- जोड़ो का दर्द
- शरीर में दर्द
- दांत में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
Combiflam Tablet Uses In Hindi
- वयस्क लोगो के लिए: 1 गोली दिन में तीन बार, या चिकित्सक के निर्देशानुसार।
- चालीस किलोग्राम के वजन वाले वयस्क और बच्चे: या उससे अधिक (12 वर्ष और उससे अधिक): प्रारंभिक डोज़, Combiflam® की 1 गोली।
- यदि आवश्यक हो, तो Combiflam® गोलियों की अतिरिक्त डोज़ ली जा सकती है।
- कब कितना डोज़ लेना है ये बीमारी की संकेतो से समझ आ जाएगा।
- लम्बे समय तक उपयोग ना करे।
- बायस्को में अगर ज्वर के समय 3 दिन उपयोग करके, या दर्द के समय 4 दिन उपयोग करके भी लक्षण और ख़राब होता नजर आ रहा है, तब दुराणक चिकित्सक या डॉक्टर से सलाह लेने की कोशिश करे।
Combiflam टेबलेट कैसे उपयोग करना है
- कोम्बिफ्लैम टेबलेट को कभी भी चबाना नहीं चाहिए। ये हमेशा एक गिलास पानी के साथ मुँह में लेके खाना चाहिए।
- इस टेबलेट को खाने के बाद ही खाये। कब्भी भी खाली पेट इसे ना खाये।
- आप खाने के साथ भी ले सकते है।
किसे Combiflam टेबलेट नहीं लेना चाहिए ?
आपको कभी भी कोम्बिफ्लैम नहीं लेना चाहिए अगर :
- कोई भी इंसान जिसे आइबूप्रोफेन या फिर पेरासिटामोल से एलर्जी हो।
- एस्पिरिन, डिक्लोफेनाक इस तरह की दवा में एलर्जी होने वाले।
- पहले कभी भी पेट में अलसर रहा हो।
- किडनी या लिवर में कोई समस्या पिछले दिनों में रहा हो।
- कभी भी हृद्रोग से पीड़ित हुआ हो, या स्ट्रोक के शिकार हुए हो।
- सांस लेने में समस्या, अस्थमा है।
- रक्तस्राब की प्रबृत्ति हो।
Combiflam Tablet Side Effects In Hindi
कोई भी दवा पहलीबार लेने से थोड़ा सा पार्श्व प्रतिक्रिया दिखाई देती है। जैसे जैसे दवा लिया जाता है ज्यादातर इंसानो को ये अभ्यस्त हो जाता है।
पर Combiflam के सामान्य पार्श्व प्रतिक्रिया ये भी है :
- पेट में जलन
- खट्टी डकार
- मतली
- पेट दर्द
और पढ़े : All Tablets And Syrup Uses In Hindi