10 Lines On My Mother In Hindi | माँ के बारे में 10 लाइन

10 Lines On My Mother In Hindi के पोस्ट पर सबका स्वागत है । माँ हम सबके लिए हमारा पृथ्वी है । सबको माँ इस दुनिया पर लाता है । 10 माह 10 दिन पेट में पालकर वह हम सबको दुनिया को पहचानना सिखाती है ।

इस पोस्ट पर हम मेरी माँ के बारे में 10 ऐसी बातें बताऊंगा जो कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए निबंध के रूप से परीक्षा में लिख सकते हो। सभी बच्चो के लिए माँ ज़िन्दगी में एक प्रेरणा है ।

दुनिया में भगवान का रूप होती है माँ, इसलिए आइये दोस्तों जानते है माँ के बारे में 10 बातें ।

10 Lines On My Mother In Hindi : निबंध 1

  • मेरी माँ दुनिया का सबसे प्यारी इंसान है ।
  • माँ के रूप में वह मेरे लिए भगवान है ।
  • मेरी ज़िन्दगी में माँ मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इंसान है ।
  • मुझसे मेरी माँ बहुत प्यार करती है ।
  • हर सुबह मेरी माँ मुझे स्कूल लेके जाती है ।
  • मेरे घर मे सब बढ़िया बढ़िया स्वादिस्ट खाना मेरी माँ बनाती है ।
  • स्कूल के बाद मेरे घर में भी पढाई में मेरी माँ मुझे मदद करती है ।
  • मुझे जब नींद नहीं आती है तब मेरी माँ मुझे कहानियां सुनती है ।
  • घर के छोटे छोटे कामों मे मैं मेरी माँ को मदद करता हु ।
  • मैं चाहता हु मेरी माँ सदा अमर रहे ।
See also  10 Lines on Cleanliness in Hindi | Swach Bharat Abhiyan in Hindi

10 Lines On My Mother In Hindi For Class 1, Class 2 : निबंध 2

  • मेरी माँ घर का एक एहम सदस्य है ।
  • मेरी माँ ने मुझे जनम दिया है ।
  • दुनिया मे मेरी माँ प्यारी है ।
  • मेरे घर में सब लोग मेरी माँ को सम्मान करते है ।
  • माँ भी हमारे परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखती है।
  • घर मे सभी स्वादिष्ट खाना मेरी माँ बनाती है ।
  • मेरी माँ मुझे लोरी सुनाती है ।
  • पापा सुबह काम मे निकल जाते है इसीलिए मेरी माँ मुझे हर सुबह खुद स्कूल लेके जाती है ।
  • माँ सुबह से रात तक लगातार काम करती है पर कभी किसी से कोई शिकायत नहीं करती है ।
  • मेरी एहि इच्छा है मेरी माँ सदा अमर रहे ।

10 Sentences on My Mother in Hindi : निबंध 3

  • मेरी माँ दुनिया का सबसे प्यारी माँ है ।
  • माँ मेरी बहुत ख्याल रखती है, सिर्फ मेरी ही नहीं परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखती है मेरी माँ ।
  • मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है , वह मुझसे एक दोस्त की तरह ब्यबहार करती है ।
  • नियमित मेरी माँ घर में पूजा पाठ करती है ।
  • मेरी माँ जब बीमार रहती है तो सभी सदस्य मिलकर उनका ख्याल रखती है ।
  • मेरे घर में मेरी माँ सबसे पहले उठती है और उठते ही घर के कामों में लग जाते है ।
  • मेरी माँ मुझे हर सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार करती है ।
  • स्कूल जाने से पहले मेरी माँ मुझे खाना खिलाती है ।
  • मुझे मेरी माँ पर गर्व है क्युकी वह अकेले घर के सब काम कर लेती है ।
  • भगबान में माँ की तरह माँ सबको दे ये मेरी प्रार्थना है ।
See also  10 Lines on Agra Fort in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8

5 Lines on my mother in Hindi :

  1. मेरी माँ दुनिया का सबसे प्यारी और समझदार ब्यक्ति है ।
  2. मेरे लिए वह इस पृथ्वी में भगबान के समान है ।
  3. घर का कोई भी सदस्य अगर बीमार रहता है तोह मेरी माँ उसका बहुत ख्याल रखती है ।
  4. अगर दुनिया का कोई सबसे सुन्दर और कीमती चीज़ है तोह मेरे लिए वह है मेरी माँ ।
  5. में भगबान से एहि प्रार्थना है के मेरी माँ सर्बदा सुस्त रहे ।

10 Lines On My Mother In English :

  1. My mother is the sweetest person in the world.
  2. As a mother, she is God to me.
  3. My mother is the most important person in my life for me.
  4. My mother loves me very much.
  5. Every morning my mother takes me to my school.
  6. My mother cooks all the wonderfully delicious food in my house.
  7. After school, my mother also helps me with my studies at home.
  8. When I can’t sleep, my mother tells me stories.
  9. I help my mother with small household chores.
  10. I want my mother to live forever.

5 Lines on my mother in English :

  1. My mother is the sweetest and wisest person in the world.
  2. For me, she is like a god on this earth.
  3. If any member of the house is sick, then my mother takes great care of him/her.
  4. If there is one most beautiful and precious thing in the world, then for me it is my mother.
  5. I pray to God that my mother should always remain healthy and fit.
See also  10 Lines On Television In Hindi | Doordarshan Paragraph In Hindi

निष्कर्ष :

तोह ये थे माँ के बारे में 10 बातें जो आप होमवर्क या फिट आपनी परीक्षा में लिख सकते है । मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, आप आपनी दोस्तों के साथ ये शेयर करना ना भूले । ताकि उनको भी ऐसा निबंध लिखने में आसानी हो ।

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment