10 Lines On Mango Fruit In Hindi

10 Lines On Mango Fruit In Hindi लिखना चाहते हो तो आप सही जगह पर आये हो। यहाँ मैं आपको my favourite fruit mango के बारे में 10 मजेदार बातें बताऊंगा।

ये आपके class 1, class 2, class 3, class 4 में होमवर्क या परीक्षा में लिखने के लिए बहुत सहायता करेगा । ये 10 लाइन बच्चो को दी जाती है, इसीलिए हमने आपके लिए सरल भाषा में लिखा है ।

10 Lines On Mango Fruit In Hindi (essay 1)

  1. आम ग्रीष्म ऋतू का फल है ।
  2. कच्चा आम खट्टा होता है और पके आम मीठा होता है ।
  3. आम के रंग हरा और पकने पर पीला होता है ।
  4. बच्चो को आम बहत पसंद होता है ।
  5. आम को फलों का राजा कहा जाता है ।
  6. आम भारत का राष्ट्रीय फल है ।
  7. ऍम में विटामिनA, विटामिनC, विटामिनD भरपूर मात्रा में होता है ।
  8. भारत में आम के 100 से ज्यादा प्रजातियां पायी जाती है ।
  9. ग्रीष्म के मौसम में आम का अचार बहुत प्रसिद्ध है ।
  10. आम बहुत ही स्वादिस्ट फल है और साथ ही साथ ये सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक है ।
See also  शहीद भगत सिंह पर १० लाइन | 10 Lines on Bhagat Singh in Hindi

आम के बारे में 10 लाइन : 10 Lines on Mango in Hindi (essay 2)

  1. भारत का राष्ट्रीय फल आम है ।
  2. गर्मी आते ही हम सब आम पकने का इंतज़ार करते है ।
  3. आम एक मौसमी फल है जो सिर्फ ग्रीष्म ऋतू में पाया जाता है ।
  4. भारत में आम को फलो का राजा कहा जाता है।
  5. घर के पूजा पाठ में भी आम भगवान को समर्पित किया जाता है।
  6. आम में ज्यादा मात्रा में vitamin C पाया जाता है जो सेहत के लिए बहुत अच्छा है ।
  7. आम हम सब का पसंदीदा फल है ।
  8. कच्चे आम से अचार, मुरब्बा बनाया जाता है और पके आम चूस कर खाया जाता है ।
  9. भारत में आम की कई प्रजाति है जैसे दशेरी, बादामी, लंगड़ा ।
  10. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु राज्य में ज़्यदातर आम की खेती किया जाता है।

आम के बारे में 5 लाइन : 5 lines on Mango in Hindi (essay 3)

  1. भारत में आम को फलों का राजा कहा जाता है।
  2. कच्चा आम हरे रंग का है , और पके हुए आम पिले रंग का होता है ।
  3. पके हुए आम बहुत रसीले और मीठा होता है ।
  4. आम ग्रीष्म का फल है।
  5. आम से अचार, चटनी बनती है जो मुझे बहुत पसंद है।
See also  10 Lines On Cow In Hindi | Gay Ka Nibandh 10 Lines

Conclusion : निष्कर्ष

बच्चो मुझे पूरा उम्मीद है की आपको 10 Lines On Mango Fruit In Hindi पसंद आया । अगर ये आपके कक्षा के लिए उपयोगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करना भूले । और निचे कमेंट करके बताये आपको अगली 10 लाइन किस टॉपिक पे चाहिए।

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment