10 Lines On Fish In Hindi | मछलियों के बारे में १० लाइन

10 Lines On Fish In Hindi लेख पर आपका स्वागत है। ये लेख क्लास 1, क्लास 2, क्लास 3, क्लास 4 के बच्चो के लिए बनाया गया है। क्यों की ज्यादातर Fish ke baare me 10 lines का प्रश्न बच्चो को ही दी जाती है।

इसीलिए मैंने आपके लिए सरल भाषा में पुरे 10 sentence लिखा है। दोस्तों मछली के बारे में हम सभी जानते है, कोई इसे खाता है और कोई मछलीघर में सजाके रखते है। और ये दोनों मछली अलग अलग प्रजाति की भी होती है।

तो चलिए आज आपको बताते है 10 Lines On Fish In Hindi और five sentence about fish in Hindi.

10 Lines On Fish In Hindi : मछली के बारे में 10 लाइन

  1. मछली जल में रहता है ।
  2. एक मछली के लिए जल ही उनका पृथ्वी है ।
  3. मछलिया अंडा देकर प्रसब करती है ।
  4. दुनिया में मछली के 25000 प्रजातियां है।
  5. जल के अंदर मछली अपनी गले के सहायता से सांस लेती है।
  6. बिश्व में ज्यादातर मछलियां समुद्र में पाए जाते है ।
  7. एक मछली हजार मछलियों को जन्म देता है, पर उसमे से सिर्फ कुछ ही मछली बचता है ।
  8. मछलियां समुद्र या नदी के अंदर बहुत तेज़ी से तेर सकता है ।
  9. नदी की मछलियों को हम खाते है, लेकिन समुद्र में कई ऐसी मछलियां है जिसके चमड़े से मूल्यबान बस्तुएं तैयार की जा सकती है ।
  10. कुछ मछलियां जेहरीले होता है जिसको खाने से जान भी जा सकती है ।
See also  10 Lines on Agra Fort in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8

10 Sentence On Fish in Hindi

  1. मछली समुद्र, नदी, या तालाब की जल में रहने वाला एक प्राणी है ।
  2. यह जल के अंदर से ही सांस ले सकती है ।
  3. मछलियों का खून ठंडा होता है ।
  4. ज्यादातर मछलिया जल के बहार निकाल देने पर ऑक्सीजन नहीं ले पाता, इसीलिए मर जाता है ।
  5. मछलियां गलफड़े से सांस लेती है ।
  6. कहा जाता है की मछलिया दुनिया में सबसे पुराने प्राणियों में से एक है, करीबन 3000 सालो से ये रह रहा है ।
  7. तालाब या समुद्र के पानी गन्दा होने से मछलियां मर सकती है ।
  8. एक मछली 1000 तक अंडे देती है ।
  9. मछलियों को मनुस्य की आहार के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
  10. शार्क को दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी मछली कहलाया जाता है ।

5 Lines on Fish in Hindi :

  1. मछली एक जलज प्राणी है ।
  2. ये जल के अंदर रहता है और वही से सांस ले सकता है ।
  3. मछली अंडा देकर बच्चा पैदा करती है ।
  4. दुनिया में 25000 प्रजातियों का मछली पाया जाता है ।
  5. मछली मनुस्यो का आहार है ।

Conclusion : निष्कर्ष

10 Lines On Fish In Hindi का मैंने आपको पूरा बिस्तृत बिबरण दे दिया। अगर आप किसी मछली के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो निचे टिपण्णी दे । मैं कोशिश करूँगा सब का रिप्लाई देने का । यहाँ पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद ।

See also  10 Lines On Cow In Hindi | Gay Ka Nibandh 10 Lines

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment