10 lines on computer in Hindi | कंप्यूटर के बारे में 10 लाइन के पोस्ट पर आपका स्वागत है । दोस्तों कंप्यूटर एक ऐसा अबिस्कर है जो मनुस्य की परिश्रम को हल्का कर देता है ।
जो चीज़ एक इंसान 1 दिन में कर सकता है वो कंप्यूटर के जरिये में हम 1 घंटे में पूरा कर सकेंगे । अभी बच्चो के लिए भी कंप्यूटर एक बहुत अच्छा सीखने वाला स्किल है । आप में से बहुत सारे बच्चे बड़ा होकर खुद को वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, या फिर बैंक, पोस्ट ऑफिस , क्लर्क – इस तरह की नौकरी करना चाहते हो ।
मैं बता दू, इन सब में आपको कंप्यूटर आना ही चाहिए । मैं यहाँ आपको कंप्यूटर के बारे में 10 ऐसी बातें बताऊंगा जो आप अपनी परीक्षा में लिख सकते हो, या फिर होमवर्क में भी ये काम आएगा ।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :
Contents
10 lines on computer in Hindi For Class 10 : निबंध 1
- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है जिससे हम डाटा की गणना कर सकते है ।
- हम जो भी डाटा उसमे डालते है वो वह स्टोर होता है ।
- चार्ल्स बबाज ने कंप्यूटर अबिष्कार किया था ।
- ज्यादातर दो तरह के कंप्यूटर पाए जाते है – लैपटॉप और डेस्कटॉप ।
- कंप्यूटर में एक CPU (Central Processing Unit) रहता है रहता है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है ।
- दुनिया का पहला कंप्यूटर का नाम है ENIAC
- कंप्यूटर बड़ा बड़ा काम काम समय में कर देता है ।
- कंप्यूटर में सारा तथ्य हम हार्ड डिस्क में स्टोर करके रखते है ।
- ये कोई भाषा नहीं समझता, सिर्फ बाइनरी संख्या 0,1 में ये काम करता है ।
- अभी हर क्षेत्र में कंप्यूटर इस्तेमाल हो रहा है ।
10 lines on computer in Hindi For Class 1, Class 2 : निबंध 2
- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है।
- इसमें हम डाटा स्टोर करके रखते है ।
- कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर रहता है ।
- कंप्यूटर में कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, CPU रहता है।
- CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ।
- कंप्यूटर स्टार्ट करने को बूट उप कहते है ।
- चार्ल्स बब्बज ने कंप्यूटर अबिष्कार किया ।
- ENIAC दुनिया का सबसे पहले कंप्यूटर है ।
- कंप्यूटर इंसान की काम आसान कर देता है ।
- स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इस्तेमाल किया जाता है ।
10 lines on computer in Hindi For Class 3, Class 4, Class 5 : निबंध 3
- चार्ल्स बब्बाज ने कंप्यूटर को अबिष्कार किया ।
- कंप्यूटर की माध्यम से हम किसी भी डाटा की गणना कर सकते है ।
- ये एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है ।
- कंप्यूटर का सारा डाटा हार्ड डिस्क नमक एक जगह में संचित होता है ।
- एक कंप्यूटर में बिभिन्न काम करने के लिए हम बिभिन्न सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते है।
- इंसान की समय बचाने के लिए कंप्यूटर को अबिष्कार किया गया था ।
- कंप्यूटर में कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, CPU , हार्ड डिस्क, यूपीएस रहता है।
- ENIAC नाम का एक कंप्यूटर दुनिया में सबसे पहले बनाया गया कंप्यूटर कहा जाता है ।
- बर्तमान में सभी जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है ।
- कंप्यूटर के माध्यम से आप दुसरो को ईमेल भेज सकते है , इंटरनेट का ब्यबहार कर सकते है ।
निष्कर्ष :
दोस्तों हमें आशा है आपको ये 10 lines on computer in Hindi -कंप्यूटर के बारे में 10 लाइन की पोस्ट अच्छी लगी है । अगर आपको ये पसंद आया तो जरूर शेयर कीजियेगा।