10 lines on computer in Hindi | कंप्यूटर के बारे में 10 लाइन

10 lines on computer in Hindi | कंप्यूटर के बारे में 10 लाइन के पोस्ट पर आपका स्वागत है । दोस्तों कंप्यूटर एक ऐसा अबिस्कर है जो मनुस्य की परिश्रम को हल्का कर देता है ।

जो चीज़ एक इंसान 1 दिन में कर सकता है वो कंप्यूटर के जरिये में हम 1 घंटे में पूरा कर सकेंगे । अभी बच्चो के लिए भी कंप्यूटर एक बहुत अच्छा सीखने वाला स्किल है । आप में से बहुत सारे बच्चे बड़ा होकर खुद को वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, या फिर बैंक, पोस्ट ऑफिस , क्लर्क – इस तरह की नौकरी करना चाहते हो ।

मैं बता दू, इन सब में आपको कंप्यूटर आना ही चाहिए । मैं यहाँ आपको कंप्यूटर के बारे में 10 ऐसी बातें बताऊंगा जो आप अपनी परीक्षा में लिख सकते हो, या फिर होमवर्क में भी ये काम आएगा ।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

10 lines on computer in Hindi For Class 10 : निबंध 1

  1. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है जिससे हम डाटा की गणना कर सकते है ।
  2. हम जो भी डाटा उसमे डालते है वो वह स्टोर होता है ।
  3. चार्ल्स बबाज ने कंप्यूटर अबिष्कार किया था ।
  4. ज्यादातर दो तरह के कंप्यूटर पाए जाते है – लैपटॉप और डेस्कटॉप ।
  5. कंप्यूटर में एक CPU (Central Processing Unit) रहता है रहता है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है ।
  6. दुनिया का पहला कंप्यूटर का नाम है ENIAC
  7. कंप्यूटर बड़ा बड़ा काम काम समय में कर देता है ।
  8. कंप्यूटर में सारा तथ्य हम हार्ड डिस्क में स्टोर करके रखते है ।
  9. ये कोई भाषा नहीं समझता, सिर्फ बाइनरी संख्या 0,1 में ये काम करता है ।
  10. अभी हर क्षेत्र में कंप्यूटर इस्तेमाल हो रहा है ।
See also  10 Lines on Save Trees | पेड़ बचाओ पर 10 लाइन

10 lines on computer in Hindi For Class 1, Class 2 : निबंध 2

  1. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है।
  2. इसमें हम डाटा स्टोर करके रखते है ।
  3. कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर रहता है ।
  4. कंप्यूटर में कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, CPU रहता है।
  5. CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ।
  6. कंप्यूटर स्टार्ट करने को बूट उप कहते है ।
  7. चार्ल्स बब्बज ने कंप्यूटर अबिष्कार किया ।
  8. ENIAC दुनिया का सबसे पहले कंप्यूटर है ।
  9. कंप्यूटर इंसान की काम आसान कर देता है ।
  10. स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इस्तेमाल किया जाता है ।

10 lines on computer in Hindi For Class 3, Class 4, Class 5 : निबंध 3

  • चार्ल्स बब्बाज ने कंप्यूटर को अबिष्कार किया ।
  • कंप्यूटर की माध्यम से हम किसी भी डाटा की गणना कर सकते है ।
  • ये एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है ।
  • कंप्यूटर का सारा डाटा हार्ड डिस्क नमक एक जगह में संचित होता है ।
  • एक कंप्यूटर में बिभिन्न काम करने के लिए हम बिभिन्न सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते है।
  • इंसान की समय बचाने के लिए कंप्यूटर को अबिष्कार किया गया था ।
  • कंप्यूटर में कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, CPU , हार्ड डिस्क, यूपीएस रहता है।
  • ENIAC नाम का एक कंप्यूटर दुनिया में सबसे पहले बनाया गया कंप्यूटर कहा जाता है ।
  • बर्तमान में सभी जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है ।
  • कंप्यूटर के माध्यम से आप दुसरो को ईमेल भेज सकते है , इंटरनेट का ब्यबहार कर सकते है ।
See also  10 Lines on Cleanliness in Hindi | Swach Bharat Abhiyan in Hindi

निष्कर्ष :

दोस्तों हमें आशा है आपको ये 10 lines on computer in Hindi -कंप्यूटर के बारे में 10 लाइन की पोस्ट अच्छी लगी है । अगर आपको ये पसंद आया तो जरूर शेयर कीजियेगा।

About Chandra Shekhar

Chandra Shekhar एक शिक्षक, ब्लॉगर, लेखक, और ज्यादातर बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रसिद्द है। अगर आप इंटरनेट के ऊपर शिक्षामूलक चीज़ो के बारे में जानना चाहते है तोह इस ब्लॉग को हर दिन विजिट करे। क्यों की हम पूरी डिटेल्स के साथ आपको जानकारी देते है।

Leave a Comment