10 Lines on Cleanliness in Hindi | Swach Bharat Abhiyan in Hindi

10 lines on Swach Bharat Abhiyan in Hindi की इस पोस्ट पर आपका स्वागत है । स्वच्छ भारत अभियान पहले महात्मा गाँधी जी ने शुरू किया था । अभी इसको भारत सरकार बहुत अच्छे से बढ़ावा दे रहा है।

जो बच्चे स्वच्छ भारत अभियान के ऊपर 10 लाइन लिखना चाहते है उसके लिए ये पोस्ट बहुत मजेदार रहने वाला है । ये निबंध हमने बहुत सरल भाषा में और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के बच्चो के लिए तैयार किया गया है ।

स्वच्छता एक बेहतरीन समाज का निदर्शन है । बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्बानी जैसे बड़े बड़े ब्यक्तित्वा भी स्वच्छ भारत बनाने के काम में खुदको समर्पित कर दिया है । चलिए दोस्तों जानते है 10 lines on Swach Bharat Abhiyan in Hindi के बारे में ।

निबंध नामस्वच्छ भारत अभियान
भाषाहिंदी, English
प्रचारकभारत सरकार

10 lines on Swach Bharat Abhiyan in Hindi

  • स्वच्छ भारत अभियान भारत के प्रधान मंत्री द्वारा जनहित में जारी एक अभियान है ।
  • इस अभियान का उद्देश्य है अपने घर का और घर के आस पास वाले जगह को साफ़ सूत्रा रखना ।
  • 2 अक्टूबर, 2014 को महात्मा गाँधी जी के 145 जन्मदिन पर ये अभियान शुरू किया गया था ।
  • उस वक़्त ये अभियान इस उद्देश्य से शुरू किया गया था की अगले 5 साल यानि की महात्मा गाँधी के 150 व जन्मदिन पर पूरा देश साफ़ हो जायेगा ।
  • इस अभियान का शुरू राजघाट से हुआ था ।
  • अभी स्वच्छ भारत अभियान को शहर से लेकर गाँव सभी जगह अपनाया जा रहा है ।
  • इस अभियान के चलते हुए भारत के लाखो घरो में शौचालय का निर्माण किया गया ।
  • बिश्व स्तर पर सबसे स्वच्छ देश है आयरलैंड , हमें भी भारत को सबसे स्वच्छ देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।
  • स्वच्छ परिवेश एक अच्छे समाज को प्रकाशित करता है ।
  • महात्मा गांधीजी का सपना था भारत को सबसे स्वच्छ देश बनाने का और इस को हमें आगे ले जाना चाहिए ।
See also  10 Lines on Uses of Water in Hindi and English

और पढ़े :

10 lines on Swach Bharat Abhiyan in English / 10 lines on cleanliness

  • Swachh Bharat Abhiyan is a campaign launched by the Prime Minister of India in the public interest.
  • The purpose of this campaign is to keep your house and the place around the house clean.
  • This campaign was started on October 2, 2014, on the 145th birthday of Mahatma Gandhi.
  • At that time this campaign was started with the aim that the whole country would be cleared for the next 5 years i.e. on the 150th birthday of Mahatma Gandhi.
  • This campaign started in Rajghat.
  • Right now Swachh Bharat Abhiyan is being adopted everywhere from city to village.
  • Due to this campaign, toilets were constructed in lakhs of houses in India.
  • Ireland is the cleanest country in the world, we should also take a pledge to make India the cleanest country.
  • A clean environment indicates a good society.
  • It was the dream of Mahatma Gandhi to make India the cleanest country and we should take this forward.

conclusion

हमें आशा है की ये स्वच्छ भारत अभियान के बारे में 10 लाइन आपको सही लगा और पसंद आया । निचे कमेंट करिये आपको कैसा लगा और शेयर करना न भूलिए ।

Leave a Comment